Kolkata News: CM के सख्त निर्देश के बाद बंगाल में सब्जियों के भाव 70% घटे…

Kolkata News: CM के सख्त निर्देश के बाद बंगाल में सब्जियों के भाव 70% घटे…
Published on

कोलकाता : गत दिनों पहले सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत आम लोगों की जेब में जैसे जुल्म ढा रही थी। लेकिन मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद हरी सब्जियों की कीमतों में 70% गिरावट आई है। टास्क फोर्स के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंंत्री ने सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण लाने के लिए 10 दिनों का समय दिया था लेकिन सर्वेक्षण के बाद मात्र 5 दिनों के अंदर ही बाजार को सामान्य किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले 150 रुपये में बिकने वाला बैंगन लुड़ककर 30 रुपये प्रति किलो के दर पर पहुंच गया है। 100 रुपये में या उससे महंगी बिकने वाली अधिकांश सब्जियों की कीमत 30 से 40 रुपये में बिक रहे हैं। हालांकि आलू और प्याज की कीमतों पर खास प्रभाव नहीं पड़ा है।

लोकल पुलिस के सहायता से दूर के बाजारों की ली गई खबर

पश्चिम बंगाल सरकार के टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि जिस समय सब्जियों के दाम को लेकर हाहाकार मचा हुआ था, तभी मुख्यमंत्री ने टास्क फोर्स की बैठक बुलाई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सब्जियों की कीमत बढ़ने के कारणों के बारे में जानते हुए इसे 10 दिनों के अंदर नियंत्रित करने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमने सभी बाजारों का सर्वेक्षण किया। जिन बाजारों में जाना संभव नहीं था, वहां के लोकल पुलिस की मदद से फोन पर संपर्क करते हुए स्थिति को संभालने का प्रयास किया गया जो की सफल रहा। अभी बाजार में सब्जियों के दाम आधे से भी कम हो गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in