

कोलकाता : धर्मतल्ला के बहुमंजिला शॉपिंग मॉल के बिल्डिंग पर बिजली गिरने से इलाके में दहशत फैल गई। घटना में बहुमंजिला इमारत का पिलर टूट गया और उसका बड़ा हिस्सा सड़क पर गिर गया।गनिमत रही कि रविवार होने के कारण लोगों की भीड़ कम थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि रविवार सुबह से महानगर में काले बादल छाये रहे। दोपहर करीब 1 बजे शॉपिंग मॉल पर अचानक हुए वज्रपात से वहां मौजूद लोग सहम गये। वहीं दूसरी ओर शॉपिंग मॉल के अंदर मौजूद कर्मचारी भयभीत हो गए और बिल्डिंग से बाहर आकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि पत्थर के टुकड़े कम से कम 100 मीटर दूर तक गिरे।