लेजर लाइट से पायलट की आंख हुई बंद, थाने में एफआईआर

लेजर लाइट से पायलट की आंख हुई बंद, थाने में एफआईआर
Published on

कोलकाता : लैंडिंग के वक्त लेजर लाइट के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर पायलट की आंख बंद हो गयी। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा। सूत्रों की माने तो इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई -1106 ढाका से कोलकाता पहुंच रही थी। इस दौरान लैंडिंग के दौरान करीब 8 माइल्स की दूरी पर पायलट ने लैंडिंग के वक्त एक हरे रंग की तीक्ष्ण लाइट देखी। इस कारण कुछ समय के लिए पायलट के आंखों के सामने अंधेरा छा गया लेकिन फिर भी कुछ ही सेंकेंड्स में वह उस स्थिति से उबरकर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवायी। उक्त विमान में 181 यात्री व 6 क्रू मेम्बर सवार थे। इस मामले में एयरपोर्ट मैनेजर ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। उल्लेखनीय है कि इस मामले की गंभीरता को लेते हुए विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को जागरूक किया है।

स्थानीय लोगों को लेजर लाइट इस्तेमाल करने से किया गया है मना : इस बारे में कहा गया है कि एयरपोर्ट के 18.5 किमी के दायरे में लेजर लाइट पर प्रतिबंध है। ऐसे में कोई अगर इसका इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। नागरिक उड्डयन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आदेश के अनुसार, हवाई अड्डे के 18.5 किमी के दायरे में लेजर लाइट पर प्रतिबंध है। बिधाननगर पुलिस ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि उसके पूरे अधिकार क्षेत्र और बैरकपुर कमिश्नरेट के क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में लेजर शो पर प्रतिबंध है लेकिन शादियों के सीजन में व दुर्गापूजा के दौरान अक्सर लोग इस आदेश को अनसुना करते देखे जाते हैं। इस बार यह लेजर लाइट मध्यमग्राम के बीटी कॉलेज इलाके से आ रही थी। इस बारे में थाने को बताया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in