EM Bypass से करना है सफर तो ये खबर है आपके लिए …

EM Bypass से करना है सफर तो ये खबर है आपके लिए …
Published on

कोलकाता : मेट्रो कार्य के लिए कोलकाता की सबसे महत्वपूर्ण सड़कों में से एक ईएम बाईपास पर ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। मेट्रो पोलिटन क्रॉसिंग के पास यह ट्रैफिक ब्लॉक कुल 90 दिनों तक रहेगा। कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग से यह अनुमति मिलने के बाद कोलकाता मेट्रो रेल अथॉरिटी ने मामले की जानकारी दी। हालांकि कोलकाता की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक पर इस ट्रैफिक ब्लॉक के कारण आम लोगों को ट्रैफिक जाम का डर है। कोलकाता मेट्रो का कहना है कि कवि सुभाष से एयरपोर्ट तक राजरहाट मेट्रो परियोजना में पियर नंबर 288 और पियर नंबर 289 पर पोर्टल बीम के निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति प्राप्त हुई है। इस संबंध में डीसी ट्रैफिक द्वारा रेलवे विकास निगम लिमिटेड को अनुमति भी दे दी गई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि इससे पहले एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है। साथ ही इस क्रॉसिंग पर 7 से 11 जून तक प्रायोगिक तौर पर ट्रैफिक कंट्रोल की प्रक्रिया भी चलायी गयी है। पता चला है कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही 90 दिनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की अनुमति दी गई है। माना जा रहा है कि इससे परियोजना की प्रमुख समस्याएं हल हो गई हैं। फिलहाल राज्य सरकार के सहयोग से आरवीएनएल के इंजीनियर पियर नंबर 288 को और मजबूती से ठीक करने में जुटे हैं। इसके अलावा पियर नंबर 289 के लिए ट्रेस्टल का निर्माण भी चल रहा है।इतना ही नहीं मेट्रो ने जानकारी दी है कि ईएम बाईपास पर इस काम के दौरान सभी तरह के सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो अगले अगस्त तक काम पूरा करने की योजना है यह सेक्शन वित्त वर्ष यानी मार्च 2025 में चालू होने की संभावना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in