पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने की 3 दिन की हड़ताल की घोषणा

पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने की 3 दिन की हड़ताल की घोषणा
Published on

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ट्रक संचालकों ने ओवरलोडिंग और अन्य मांगों को लेकर बुधवार से 72 घंटे की हड़ताल की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल ट्रक संचालक संघ (WBTOA) द्वारा आयोजित इस हड़ताल से नवरात्रि और त्योहारों के मौसम में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।संगठन के पदाधिकारी सुभाष चंद्र बोस ने बताया कि हड़ताल बुधवार सुबह छह बजे से शुरू होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ट्रक चालकों और अधिकारियों की वजह से ट्रकों में ओवरलोडिंग जारी है, जबकि उनकी बार-बार की गई अनुरोधों के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाई गई है।ट्रक संचालकों ने यह भी कहा कि बीरभूम और कूचबिहार जैसे जिलों में ट्रकों को अधिक सामान ले जाने की अनुमति देने के लिए उनसे अवैध रूप से 236 रुपये प्रति ट्रक लिए जाते हैं। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस और भूमि राजस्व अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया है।

 

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in