CA परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला

CA परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला
Published on

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर CA परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में आज सोमवार(29 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया। याचिका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि लोकसभा चुनावों के कारण परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जाए।

याचिकाकर्ता ने की थी ये मांग
बता दें कि CA की परीक्षाएं 2 मई से शुरू होकर 17 मई तक चलने वाली हैं। याचिका में मांग की गई है कि 8 मई और 14 मई को होने वाली परीक्षाओं को अन्य तारीखों के लिए स्थगित कर दिया जाए क्योंकि चुनाव के दिनों में परीक्षा होने से छात्रों को कई परेशानियां हो सकती हैं। इसमें यात्रा करने में दिक्कत, मतदान केंद्रों के पास भीड़भाड़, और सुरक्षा समस्याएं शामिल थीं। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया और कहा कि परीक्षा और चुनाव की तारीखों में टकराव नहीं है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि छात्रों को अपने मतदान की योजना परीक्षा कार्यक्रम के हिसाब से बनानी चाहिए। इसके अलावा, अदालत ने यह भी बताया कि ICAI ने पहले से ही ऐसी स्थितियों के लिए उपाय और सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की हुई है।

CA परीक्षा की तारीखें 

  • सीए इंटर  ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5, और 9 मई 2024 को होंगी
  • सीए इंटर  ग्रुप II की परीक्षाएं 11, 15, और 17 मई 2024 को होंगी
  • इसके अलावा, CA फाइनल की परीक्षाएं भी दो ग्रुपों में आयोजित की जाएंगी
  • ग्रुप I का फाइनल एग्जाम 2, 4, और 8 मई 2024 को होगा
  • ग्रुप II का फाइनल एग्जाम 10, 14, और 16 मई 2024 को होगा
  • इसके साथ ही, इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट भी 14 और 16 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा

तीन बार आयोजित की जाएगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने नई घोषणा की है कि अब से CA फाउंडेशन और CA इंटर की परीक्षाएं हर साल तीन बार होंगी। पहले ये परीक्षाएं साल में दो बार होती थीं। ICAI के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, इस बार से छात्रों को फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में उत्तर देने के लिए हिंदी या अंग्रेजी माध्यम चुनने की सुविधा भी मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in