क्रिकेट के सुपरस्टार युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, इस हीरो को मिला रोल

क्रिकेट के सुपरस्टार युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म, इस हीरो को मिला रोल
Published on

नई दिल्ली – इस साल अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक की अनाउंसमेंट की गई थी। उस वक्त मेकर्स ने यह नहीं बताया था कि कौन सा एक्टर फिल्म में युवराज सिंह की भूमिका में नजर आएगा। इन सब के बाद बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में इसको लेकर एक हिंट दिया है। सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेशन रखा। इस सेशन में एक फैन ने उनसे पूछा कि उनका ड्रीम रोल क्या होगा। इस सवाल का जवाब देते हुए, सिद्धांत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीली जर्सी में क्रिकेटर युवराज सिंह की एक तस्वीर शेयर की और उसके साथ शेर का एक इमोजी भी जोड़ा। यह स्टोरी देखकर फैंस एक्साइटेड हैं।


युवराज सिंह अपनी बायोपिक को लेकर कहा…

साल 2020 में जब युवराज सिंह से पुछा गया था कि वह किसे उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं। तो उस वक्‍त इस का जवाब देते हुए उन्होंने बताया था कि वह खुद यह किरदार निभाएंगे जो कि उनके द्वारा किया गया मजाक था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह सिद्धांत चतुर्वेदी को उनका किरदार निभाते देखना पसंद करेंगे। आपको बता दें कि युवराज सिंह की कहानी के ऊपर एक फिल्म बन रही है। इस फिल्म पर टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार निर्माता रव‌ि भागचंदका के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in