India की जर्सी पर Pakistan का नाम, क्यों किया गया ऐसा ?

जानिए पूरा मामला
India की जर्सी पर Pakistan का नाम, क्यों किया गया ऐसा ?
Published on

नई दिल्ली - कल यानी 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। 19 फरवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाना है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिए सभी टीम जमकर तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम भी दुबई पहुंच गई है।

किस बात पर हो रही है चर्चा ?

टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम की जर्री की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की। इस जर्सी पर एक अजीब चीज देखने को मिली जो काफी पहले से ही चर्चा में है। दरअसल भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है। अब इसको लेकर काफी ज्यादा बात हो रही है।

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। सभी 15 खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ फोटोशूट करवाया। इनही तस्वीरों को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। भारतीय टीम की इन नई जर्सी पर  मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है।

नियम का हो रहा है पालन

इसे ऐसे समझिये कि भले ही भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी पर इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के ही पास है। इसी वजह से सभी अन्य टीमों की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा होगा। नियम के मुताबिक जर्सी पर मेजबान टीम का नाम होना आवश्यक है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसा कहा जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवाएगी। इसको लेकर पाकिस्तान की तरफ से काफी हल्ला देखने को मिला था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in