ममता के स्वास्थ्य में सुधार, कहा : बाल-बाल बची हूं

ममता के स्वास्थ्य में सुधार, कहा : बाल-बाल बची हूं
Published on
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के नजदीक सेवक एयरबेस पर आपात स्थिति में लैंडिंग करायी गयी थी। इस दौरान ममता बनर्जी घायल हो गयीं। रिपोर्ट के अनुसार बाएं घुंटने व हिप के लिगामेंट में चोटें आई हैं। डॉक्टर्स ने फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है। गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि उस दिन हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी और वे बाल- बाल बच गयीं। भगवान के आशीर्वाद से एवं मेडिकल टीम के अत्यंत प्रयास से अभी हालत में सुधार हो रहा है। सीएम ने बकरीद तथा उलटा रथ पर शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही उन्होंने उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके लिए मंगलकामना की।

सूत्रों के मुता​बिक सीएम काे हुगली, बीरभूम में भी चुनाव प्रचार करना था, लेकिन उनके स्वास्थ्य को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित किया गया है। चुनाव के अब कुछ ही दिन बच गये हैं। ऐसे में सीएम प्रचार के लिए जाती हैं या नहीं इसके बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in