Missionary School में ‘जय श्रीराम’ बोलने पर बच्चे को पीटा

फाइल पिक
फाइल पिक
Published on

कानपुर : कानपुर किदवई नगर के मिशनरी स्कूल सेंट थॉमस में जय श्री राम का नारा लगाने पर छात्र को शिक्षक ने पीट दिया। इसके साथ ही, क्लास में हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी ने इस तरह का नारा लगाया तो उसका भी यही हाल होगा। क्षेत्रीय पार्षद और अभिभावकों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई और स्कूल में हंगामा किया। इसके बाद प्रिंसिपल ने टीचर को सस्पेंड कर दिया। पूरे मामले में जांच बैठाई है। सेंट थामस स्कूल कानपुर के किदवई नगर में है। बच्चों की पिटाई होने के बाद अभिभावकों ने हंगामा किया था।

टीचर बोला… किसी ने जय श्री राम बोला तो उसका भी यही हाल होगा
बर्रा विश्वबैंक कालोनी निवासी अभिभावक सत्येंद्र द्विवेदी और हर्षित द्विवेदी ने बताया कि 25 जुलाई को कक्षा छह के छात्र अथर्व और शाश्वत स्कूल गए थे। आरोप है कि लंच के वक्त बच्चे बाहर निकल रहे थे। इस दौरान कुछ बच्चों ने जय श्रीराम बोल दिया। टीचर चंदन क्रिस्टी ने बच्चों ने जय श्रीराम बोलते हुए सुन लिया। चंदन गुस्से में आ गए। दोनों बच्चों को खींचते हुए स्टाफ रूम में ले गए और बेरहमी से पीटा। हाथ ऊपर करके खड़ा करा दिया। इसके बाद क्लास में भी हिदायत दी कि अगर किसी ने यहां जय श्री राम या अन्य धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किया तो उसका भी यही हाल होगा। अभिभावक सत्येंद्र द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए टीचर पर आरोप लगाए।

बच्चों के घर पहुंचने पर मामला खुला
ये मामला तब खुला, जब बच्चे घर पहुंचे। बच्चों के शरीर में चोट के निशान देखकर परिजनों ने पूछताछ की। बच्चों ने रोते हुए पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद परिजन आक्रोश में आ गए और उन्होंने भाजपा के पार्षद अवधेश त्रिपाठी को जानकारी दी। सेंट थामस स्कूल परिसर में चर्च भी स्थित है। अब स्कूल प्रबंधन पूरे मामले की जांच करवा रहा है।

हंगामा-बवाल पर टीचर को किया सस्पेंड
मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने टीचर के खिलाफ स्कूल के प्रिंसिपल माल्विन डिसूजा से लिखित शिकायत दर्ज कराई। अभिभावकों के सामने टीचर को बुलाकर पूछताछ की गई। तो उन्होंने इस बात से इनकार किया। हालांकि क्लास में दूसरे बच्चों पूछताछ होने पर असलियत सामने आ गई। इसके बाद टीचर ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रथम दृष्टया जांच में टीचर के दोषी मिलने पर शिक्षक को निलंबित करके स्कूल प्रबंधन पूरे मामले की जांच कर रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in