एमडीजे कपल नं. 1 के प्रतिभागियों ने पार्क स्ट्रीट शोरूम का दौरा किया

एमडीजे कपल नं. 1 के प्रतिभागियों ने पार्क स्ट्रीट शोरूम का दौरा किया
Published on

महाबीर दानवर ज्वेलर्स यानी एमडीजे कपल नंबर वन सीज़न 2 की शुरुआत हो चुकी है और आगामी 18 अगस्त को इस पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी होना है। इस दौरान इसमें भाग लेने वाले शार्ट लिस्टेड कपल के लिए एमडीजे पार्क स्ट्रीट शोरूम में सभी के लिए एक स्पेशल आयोजन किया गया। जिसमें सभी कपल्स ने वहाँ बेहतरीन पल बिताये। मौजूद कपल्स ने वहाँ शौकेस ज्वेलरी को देखा और ट्रायल भी किया। जोड़ियों के साथ तरह-तरह के गेम्स खेले गए। साथ ही उनके लिए विभिन्न तरह के स्नैक्स का भी इंतज़ाम था। इसके अलावा एक फ़ोटो कॉर्नर भी तैयार किया गया था जहाँ पर कपल्स अपने मन चाहे पोज़ पर फ़ोटो खींचा सकते थे। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सारे कपल्स ने ख़ुशी जतायी। इसके अलावा एमडीजे कपल नंबर वन की ओर से सारे कपल्स को ढेर सारी बधाईयां और गिफ्ट्स दिए गए। आगामी 18 अगस्त को इनमें से एक बेहतरीन जोड़ी इस प्रतियोगिता की विजेता बनेगी जिसे मालदीव्स का फ्री ट्रिप घूमने को मिलेगा।

देखें तस्वीरें

नोट : इस कार्यक्रम में आए सभी जोड़ों की तस्वीर हम अपने न्यूज़ पेपर में पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं। इनमें से कुछ ही जोड़ों को सिलेक्ट कर उनकी फ़ोटो दी गई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in