

बार्बी फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो …
अब आते हैं मार्गो रॉबी, रायन गोसलिंग, विल फेरेल, एम्मा मैकी की फिल्म 'बार्बी' पर। बच्चों की पसंदीदा बार्बी और केन डॉल पर 43 से भी ज्यादा फिल्में और सीरीज आ चुकी हैं लेकिन ग्रेटा गरविग की Barbie की खासा चर्चा है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 21 जुलाई को इंग्लिश भाषा में रिलीज हुई है। इसका बिजनेस 'ओपेनहाइमर' की तुलना में गिरने का एक कारण ये भी है। अगर हिंदी में भी ये फिल्म होती तो इसे भारत से ज्यादा दर्शक मिलते। 'बार्बी' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने देश में पहले दिन 5 करोड़ की ओपनिंग हासिल की। जो कि पिछली कई फिल्मों की तुलना में ठीक-ठाक है। मॉर्निंग शोज में 35 फीसदी तो शाम में 50 और रात तक 52 परसेंट तक ऑक्यूपेंसी नोट की गई।