Tuesday Mantra : आज के दिन कर लें बस ये 7 काम, पलक झपकते दूर हो जायेंगे सारे संकट

Published on
कोलकाता : बजरंगबली को कलयुग में जल्द प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है। मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से ये अपने भक्तों के समस्त संकट हर लेते हैं। आईये जानते हैं उन उपायों के बारे में जिन्हें करते साथ दूर हो जायेंगे आपके सभी संकट और पलक झपकते ही पूर हो जायेंगे सभी काम।
क्या है उपाय?
  • मंगलवार का दिन श्रीराम के परम भक्त हनुमान को समर्पित है।
  • मान्यता है कि मंगलवार को चोला चढ़ाने से बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं और साधक श्रीराम की भक्ति करने वालों पर हनुमान जी विशेष कृपा बरसाते हैं।
  • मंगलवार के दिन बजरंगबली के मंदिर में या फिर घर में ही स्नान के बाद सुबह राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इससे घर में समृद्धि आती है।
  • आर्थिक तंगी झेल रहे हैं तो मंगलवार के व्रत का संकल्प लें और हर मंगलवार को गरीबों को भोजन कराएं। कहते है इससे पैसों के संबंधी समस्या का निवारण होता है।
  • मान्यता है कि वट वृक्ष के पत्ते पर अपनी लाल चंदन से अपनी मनोकामना लिखकर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर देने से मुरादें पूर्ण होती है।
  • नौकरी या व्यापार में तरक्की के मार्ग में बाधा आ रही है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं। इससे कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी।
  • ग्रहों के अशुभ प्रभाव से पीड़ित हैं तो रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। यदि ये संभव न हो तो मंगलवार के दिन ये उपाय करें।
  • हनुमान साधना से ग्रह अनुकूल होते हैं। धन प्राप्ति की इच्छा के लिए मंगलवार को बजरंगबली को गुड़, चना, बेसन के लड्‌डू का भोग लगाएं। इससे आय में वृद्धि के योग बनते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in