प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी आज लौट सकते हैं कांग्रेस में

गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में थामेंगे कांग्रेस का दामन
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पुत्र व पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी वापस कांग्रेस में लौट रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, आज यानी बुधवार को ही वह अपनी पुरानी पार्टी में वापस लौट सकते हैं। सर्वभारतीय कांग्रेस की ओर से पश्चिम बंग प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक गुलाम अहमद मीर की उप​स्थिति में अभिजीत मुखर्जी विधान भवन में कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। इसे लेकर अभिजीत मुखर्जी ने सन्मार्ग से कहा, ‘मैंने कांग्रेस में वापस जाने के लिए आवेदन किया था।’ हालांकि वह कांग्रेस में वापस क्यों लौटना चाह रहे हैं, इसे लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

यहां उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में प्रणव मुखर्जी की छोड़ी गयी सीट जंगीपुर से अभिजीत मुखर्जी ने उपचुनाव लड़ा था। इसके बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीतकर वह सांसद बने थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल के खलीलुर रहमान के सामने वह हार गये थे। वर्ष 2021 में तीसरी बार ममता सरकार के आने के बाद वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे। हालांकि इसके बाद उन्हें सक्रिय राजनीति में नहीं देखा गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in