अनंत अंबानी ने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट में दी 2 करोड़ की घड़ी

अनंत अंबानी ने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट में दी 2 करोड़ की घड़ी
Published on

मुंबई : एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबनी अब राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी 12 जुलाई को मुंबई में धूमधाम से हुई। इस शादी को शानदार बनाने के लिए करोड़ों रुपए का खर्चा किया गया। वहीं अब अनंत ने अपने दोस्तों का क्या रिटर्न गिफ्ट दिया इसकी भी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को एक दो लाख का नहीं बल्कि 2 करोड़ का बेशकीमती तोहफा दिया। अनंत ने शाहरुख खान, सलमान और रणवीर सिंह समेत 25 दोस्तों को 18 कैरेट की गोल्ड वॉच रिटर्न गिफ्ट के तौर पर दी है, जो करीब 2 करोड़ रुपए की है। अनंत और राधिका की शादी से कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें से एक में दूल्हे के दोस्त अपनी वॉच फ्लॉन्ट करते हुए भी दिखाई दिए।

कई बड़े स्टार्स इस सेरेमनी में शामिल हुए

वहीं, एक फोटो में रणवीर सिंह भी शेरवानी में बनठन कर अपनी न्यू वॉच को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को हुई थी। वहीं 13 जुलाई को दोनों की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इस सेरेमनी में रवि किशन, चिराग पासवान समेत राजनीति के और भी कई दिग्गज पहुंचे। वहीं, बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, संजय दत्त समेत कई बड़े स्टार्स इस सेरेमनी में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in