नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट ने अपनी दिवाली सेल के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह सेल 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें ग्राहकों को नए फोन, टीवी, वॉच, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और अन्य कई उत्पाद बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इस Flipkart Big Diwali 2024 Sale में ग्राहक स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज, स्मार्ट कैमरा, स्मार्टवॉच, गेमिंग कंसोल, चार्जर, केबल, वॉशिंग मशीन, एसी और फ्रिज जैसी चीजें 80% तक छूट पर खरीद सकेंगे।
बैंक ऑफर
फ्लिपकार्ट ने एसबीआई बैंक के साथ साझेदारी की है, जिससे एसबीआई कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ भी उठाया जा सकता है। साथ ही, बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यदि आपके पास फ्लिपकार्ट की प्लस मेंबरशिप है, तो आप 20 अक्टूबर से ही इस सेल का लाभ उठा सकते हैं। यह सेल 31 अक्टूबर तक चलेगी, जिससे आपको अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा। इस दिवाली, फ्लिपकार्ट के साथ शॉपिंग का मजा लें और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स पर शानदार डील्स का लाभ उठाएं!