Health Tip: ब्लैक टी से बेहतर है दूध वाली चाय

Health Tip: ब्लैक टी से बेहतर है दूध वाली चाय
Published on

कोलकाता: विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक टी से फायदेमंद है दूध वाली चाय। लिंकन यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने अपने एक शोध में पाया कि जो लोग बिना दूध के चाय पीते हैं, उनके शरीर में आग्जेलेट का स्तर अधिक पाया गया। आग्जेलेट बेकार पदार्थ होते हैं जो मूत्र के जरिए शरीर से बाहर निकल जाते हैं पर कुछ लोगों में यह पाया गया है कि आग्जेलेट जमा होकर गुर्दे में पथरी का कारण बनते हैं परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि दूध वाली चाय पीकर इस खतरे से बचा जा सकता है क्योंकि दूध में पाया जाने वाला कैल्शियम आग्लेजेट के साथ मिलकर शरीर से आसानी से मूत्र के जरिए बाहर निकल जाता है और जमा नहीं होता, इसलिए या तो दूध वाली चाय पीएं या हरी चाय।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in