देसी गाय खरीदने पर किसानों को मिलेगा 33,000 रुपये का अनुदान, पढ़िए पूरी खबर

देसी गाय खरीदने पर किसानों को मिलेगा 33,000 रुपये का अनुदान, पढ़िए पूरी खबर
Published on

हमीरपुर : प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत किसानों को गाय खरीदने के लिए 33,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा, गौशाला के फर्श को पक्का करने के लिए 8,000 रुपये की सब्सिडी भी उपलब्ध होगी। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए) की सहायक तकनीकी प्रबंधक नेहा भारद्वाज ने मंझिआर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती में रासायनिक उर्वरकों और जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, जिससे फसलें स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित बनी रहती हैं और खेती की लागत भी कम होती है। नेहा भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय गायों के गोबर और मूत्र से प्राकृतिक खेती के महत्वपूर्ण घटक जैसे जीवामृत, बीजामृत, धनजीवामृत और देशी कीटनाशक आसानी से तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने स्थानीय नस्ल की गायों जैसे साहीवाल, रेड सिंधी, राठी, थार और पार्कर के बारे में भी जानकारी दी। इस शिविर में किसानों को मटर के बीज भी वितरित किए गए। यह कार्यक्रम किसानों को प्राकृतिक खेती की दिशा में जागरूक करने और उनके आय में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in