

कोलकाता : परीक्षार्थी और परीक्षा लेने वाले शिक्षक परीक्षा के दौरान सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। यह काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है। काउंसिल के अनुसार जिन केंद्रों में आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, उन्हें आगामी 16 अगस्त तक आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने होंगे। सर्कुलर के अनुसार 2025 आईसीएसई और आईएससी परीक्षाओं के लिए संयोजकों को सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करना होगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा केंद्र के प्रमुख द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।
सीसीटीवी फुटेज को रखना होगा सुरक्षित
परिणाम घोषित होने तक प्रत्येक परीक्षा की सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखना होगा। सीआईएससीई सर्कुलर के मुताबिक परीक्षार्थी और परीक्षा आयोजित करने वाले कर्मचारी परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि परीक्षा केंद्र प्रमुख के कमरे में मौजूद अलमारी जिसमें परीक्षा संबंधित गोपनीय कागज रखे जाते हैं, उसको परीक्षा की पूरी अवधि के दौरान सीसीटीवी की निगरानी में रखना होगा। परिषद द्वारा बताए गए स्थानों पर सीसीटीवी की कमी से परीक्षा केंद्र रद्द हो सकता है। बताते चलें कि परीक्षा के परिणामों की घोषणा तक प्रत्येक दिन की परीक्षा के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित रखना होगा और सीआईएससीई द्वारा मांगे जाने पर स्कूलों को रिकॉर्डिंग प्रस्तुत करनी होगी।