गाजा पट्टी: मध्य गाजा के नुसरत क्षेत्र में इजराइल के हवाई हमले में बच्चों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए हैं, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। स्थानीय अस्पतालों ने यह जानकारी दी है। इस हमले के समय कई फलस्तीनियों ने इस स्कूल में शरण ली हुई थी, जो हाल के संघर्ष के चलते सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं।
मृतकों के शवों को नुसरत के अल-अवदा अस्पताल और दीर अल-बला के अल-अक्सा शहीद अस्पताल में भेजा गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले एक साल से जारी इस युद्ध में 42,000 से अधिक फलस्तीनियों की जान जा चुकी है।