

कोलकाता: पार्क स्ट्रीट स्थित एक सरकारी बैंक की लाकर इन-चार्ज, मौमिता शी पर गंभीर आरोप लगे हैं। जांचकर्ताओं के अनुसार, मौमिता ने अपने पद का गलत फायदा उठाते हुए बैंक के दो ग्राहकों के लाकर से गहनों की चोरी की। डुप्लिकेट चाबी बनवाकर उसने इन लाकरों से लगभग 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे के गहने निकाल लिए थे। मंगलवार को पुलिस ने मौमिता और उसके भाई मिथुन शी को गिरफ्तार किया, और कास्बा स्थित एक फ्लैट में छापेमारी कर वहां छिपाकर रखे गए गहनों को बरामद किया। पुलिस का दावा है कि फ्लैट में 11 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे के गहने और 28 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने मिले। इसके अलावा, पुलिस को 11 सोने की बार और छह स्वर्ण मुद्राएं भी मिलीं। ये सब एक स्कूल बैग में भरकर खाट के नीचे छिपा कर रखी गई थीं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि मौमिता ने अपनी प्रभावशाली स्थिति का फायदा उठाते हुए ग्राहकों की चाबियां चुराई थीं और डुप्लिकेट चाबी बनवाकर इन लाकरों से गहनों की चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक, यह चोरी पिछले साल सितंबर से ही चल रही थी, जब मौमिता ने इन लाकरों से गहने चुराने की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके पहले भी मौमिता और उसके भाई के खिलाफ एक करोड़ रुपये से अधिक के गहनों और नकदी की बरामदगी हो चुकी थी। दिसंबर में टालिगंज और पार्क स्ट्रीट के दो ग्राहकों ने उनके लाकर से गहनों की चोरी की शिकायत की थी, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई और पुलिस ने मौमिता और उसके भाई को गिरफ्तार किया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस चोरी में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।