Mangala Gauri Vrat 2024: आज है चौथा मंगला गौरी व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

Mangala Gauri Vrat 2024: आज है चौथा मंगला गौरी व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 
Published on

कोलकाता : सावन में हर मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है। 22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में अब तक तीन मंगला गौरी व्रत रखे जा चुके हैं और चौथा और अंतिम व्रत कल यानि 13 अगस्त को रखा जाएगा। सावन माह में हर मंगलवार को महिलाएं मंगला गौरी व्रत रख कर भगवान शंकर और देवी गौरी की पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती है। मंगला गौरी व्रत के दिन कुछ अचूक उपाय भी किए जा सकते हैं जिनसे जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है।

 तिथि और शुभ मुहूर्त

आपको बता दें क‌ि सावन माह में चौथा मंगला गौरी व्रत इस बार 13 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा। इसका ब्रह्म मुहूर्त – प्रात: 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 6 मिनट रहेगा।
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर।
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 38 मिनट से 3 बजकर 31 मिनट पर।
गोधूलि मुहूर्त- शाम 7 बजकर 2 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट पर।
रवि योग- सुबह 10 बजकर 44 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 50 मिनट पर।
इस व्रत के उपाय
मंगला गौरी का व्रत करने के बाद कुछ खास उपाय करने से कर्ज मुक्ति प्राप्त हो सकती है। मंगला गौरी व्रत की पूजा के बाद माता गौरी से कर्ज से मुक्ति की प्रार्थना करें। मंगलवार को गुड़ और चने का प्रसाद बांटें.बरगद के 11 पत्तों पर आटे के दीपक रखकर चमेली के तेल से जलाएं और हनुमान जी के मंदिर में रख दें. विधि-विधान से मंगला गौरी व्रत करने के बाद 108 बार ऊं हनुमते नम: और ऊं गौरीशंकराय नम: का जाप करें। मंगलवार को किसी को उधार न दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in