जब डिनर पार्टी में राधिका मर्चेंट पुराना सूट पहनकर छाईं तब …

जब डिनर पार्टी में राधिका मर्चेंट पुराना सूट पहनकर छाईं तब …
Published on

मुंबई : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब महज 15 दिन बाकी है। ऐसे में दोनों की ग्रैंड वेडिंग की तैयारियों में पूरा अंबानी परिवार जुट गया है। नीता अंबानी से लेकर मुकेश अंबानी तक अपने लाडले बेटे की शादी को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने बीती रात अपने आलीशान घर 'एंटीलिया' में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी की कुछ झलकियां इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अंबानी की परिवार की होने वाली बहू राधिका ने अपने सिपंल लुक से हर किसी का दिल चुरा लिया। दरअसल, डिनर पार्टी के लिए राधिका ने मल्टी-कलर्ड 'पटोला' अनारकली सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट और दुपट्टा पेयर किया था। इस लुक में राधिका बेहद सिपंल लेकिन खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन आपको बता दें कि डिनर पार्टी के लिए राधिका ने जो ड्रेस पहनी थी, उसे वह पहले भी पहन चुकी हैं। जी हां! इससे पहले भी राधिका को ये सूट पहने हुए देखा जा चुका है। राधिका ने ये सूट उस दौरान पहना था जब वह 12 मार्च 2024 को अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी के साथ चोरवाड़ गई थीं। राधिका इस लुक में बेहद सिपंल और खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी इस सादगी की हर तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब राधिका ने अपनी ड्रेस को रिपीट किया हो। इससे पहले भी वह कई मौके पर बड़े ही खूबसूरती से अपनो कपड़ों को दोहराती हुई नजर आ चुकी हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in