दुर्गापुर NIT में सुसाइड की घटना के बाद भड़के छात्र, डायरेक्टर से जबरन दिलाया इस्तीफा

दुर्गापुर NIT में सुसाइड की घटना के बाद भड़के छात्र, डायरेक्टर से जबरन दिलाया इस्तीफा
Published on

दुर्गापुर: बीते दिन रविवार को दुर्गापुर NIT में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र अर्पण घोष ने सुसाइड कर लिया। इस घटना के बाद साथी छात्रों ने कॉलेज में बवाल मचाना शुरू कर दिया। आरोप है कि छात्रों के एक गुट ने घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए डायरेक्टर से हाथापाई की और उन्हें जबरदस्ती पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया। अब ये मामला तूल पकड़ते जा रहा है।

पूरी घटना बीते दिन रविवार की बताई जा रही है। कॉलेज के हॉस्टल में बीटेक के छात्र अर्पण घोष का फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया। सूत्रों की मानें तो रविवार को परीक्षा देने के बाद अर्पण हॉस्टल चला गया था। उस दौरान हॉस्टल में अन्य छात्र मौजूद नहीं थे। जब कुछ छात्र अर्पण के कमरे में पहुंचे तो वहां उसका शव फंदे से लटका पाया गया। घटनास्थल पर पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। जो कि स्थानीय पुलिस थाने में है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद छात्रों के एक गुट ने कॉलेज डायरेक्टर पर नाराजगी जताते हुए हमला कर दिया।

छात्रों के गुट ने डायरेक्टर पर किया हमला

इस घटना के बाद कॉलेज के कई छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल किया। यही नहीं छात्रों ने वहां पहुंचे कॉलेज के डायरेक्टर अरविंद चौबे का घेराव करने के साथ उनके साथ धक्का मुक्की की। इस दौरान कुछ छात्रों ने उनसे हाथापाई की। बताया जा रहा है कि छात्रों के एक गुट ने डायरेक्टर से जबरदस्ती पेपर पर साइन करके उन्हें उनके पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। इसके बाद वहां मौजूद कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें वहां से डायरेक्टर को सुरक्षित बचाया। कॉलेज डायरेक्टर ने घटना को लेकर कहा है कि छात्र द्वारा आत्महत्या करने की एक दुःखद घटना सामने आई है। आत्महत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है। मृतक अर्पण हुगली जिला स्थित बंडेल का निवासी था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी देखे

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in