Sambhal Temple : संभल डीएम ने मंदिर खुलवाया, 46 साल बाद पूजा शुरू

संभल जिले में एक प्राचीन मंदिर के ताले खोलने के दौरान तैनात पुलिसकर्मी।
संभल जिले में एक प्राचीन मंदिर के ताले खोलने के दौरान तैनात पुलिसकर्मी।
Published on

संभल : संभल में एक 400 साल पुराने मंदिर का पता चला है। ये मंदिर पिछले 46 सालों से बंद था। अब इस मंदिर पर भगवा ध्वज लहरा दिया गया है। मंदिर में पूजा अर्चना भी शुरू कर दी गई है। दरअसल शनिवार को प्रशासन ने संभल के खग्गू सराय इलाके में बिजली चोरी के निरीक्षण और अतिक्रमण का अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिस प्रशासन को एक मंदिर मिला जो कि साल 1978 से बंद पड़ा था। यहां पर मुस्लिम बहुल आबादी होने की वजह से पुजारियों में भी हिम्मत नहीं थी कि वो इस मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करें। अब पुलिस प्रशासन ने की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने इस मंदिर का ताला खोला और खुद ही मंदिर की साफ-सफाई की। इस दौरान संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी भी मंदिर की सफाई करते हुए नजर आये। मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान एक कुआं भी मिला है।

संभल के एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र ने बताया, हमें मंदिर के सामने एक प्राचीन कुएं के बारे में जानकारी मिली थी। खुदाई करने पर इलाके में एक कुआं मिला है। सीओ अनुज कुमार चौधरी का कहना है, हमें सूचना मिली थी कि इलाके में एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जब हमने मौके का निरीक्षण किया तो हमें वहां एक मंदिर मिला।

क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रही उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा ने कहा, क्षेत्र का निरीक्षण करते समय, हम इस मंदिर में अचानक पहुंचे। इसे देखते ही मैंने तुरंत जिले के अधिकारियों को सूचित किया। हम सभी एक साथ यहां आये और मंदिर को फिर से खोलने का फैसला किया। मिश्रा ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने पुष्टि की है कि यह मंदिर 1978 से बंद था। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास एक कुआं भी है और अधिकारी उसके जीर्णोद्धार की योजना बना रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने मंदिर से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं। कई लोगों ने समुदाय के लिए एक धार्मिक स्थल के रूप में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in